5 राज्यों में कुछ सप्ताह आगे बढ़ सकते हैं विधानसभा चुनाव, जानिए वजह
गुरुवार, 14 जनवरी 2021 (15:31 IST)
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल समेत 5 राज्यों में आगामी अप्रैल-मई में होने वाले विधानसभा चुनाव कुछ सप्ताह आगे बढ़ सकते हैं। इसकी वजह कोरोनावायरस नहीं बोर्ड परीक्षाएं हैं।
चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक बोर्ड परीक्षाओं की तिथियों को लेकर किसी प्रकार के विरोधाभाषों को टालने तथा अप्रैल तक पूरी प्रक्रिया संपन्न कर लिए जाने के लिए आयोग विधानसथा चुनाव को कुछ हफ्ते आगे बढ़ाने पर विचार कर सकता है।
सूत्रों ने संकेत दिया है कि आसन्न विधानसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा फरवरी मध्य तक की जा सकती है।
पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, केरल और पुड्डुचेरी में इस वर्ष अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। इन राज्यों में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीय बलों की मौजूदगी सबसे अधिक होगी। (वार्ता)