चुनाव की तारीखों के एलान से पहले सोरेन सरकार का मास्टर स्ट्रोक-झारखंड विधानसभा चुनाव में महिला वोटर्स की बड़ी भूमिका को देखते हुए सत्तारूढ़ पार्टी जेएमएम के मुखिया हेमंत सोरेन ने मास्टर स्ट्रोक चलते हुए मैया सम्मान योजना के तहत हर महिला को ढ़ाई हजार रूपए देने का एलान कर दिया। चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले हेमंत सोरेन सरकार की आखिरी कैबिनेट बैठक में मइयां सम्मान योजना की राशि में इजाफा कर दिया गया मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना के तहत मिलने वाली 1000 रुपये की राशि बढ़ाकर अब 2500 रुपए कर दी गई।
सोरेन सरकार का दावा है कि योजना के तहत राज्य की 18 से 50 साल की करीब 50 लाख महिलाओं को योजना के तहत राशि दी जा रही है और दिसंबर महीने से उन्हें बढ़ी हुई राशि का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा. अब उन्हें पूरे साल में कुल 12 हजार रुपये के बदले 30 हजार रुपये दिए जाएंगे. इस योजना का लाभ 53 लाख महिलाओं को होने वाला है। वहीं चुनाव में इस योजना को भुनाने के लिए सरकार की ओर से राज्य के विभिन्न हिस्सों में महिला सम्मान यात्रा भी निकाली गई।
गोगो दीदी योजना से सहारे भाजपा-वहीं राज्य में सरकार में वापसी की कोशिश में जुटी भाजपा ने 'मंईयां सम्मान योजना' के जवाब में 'गोगो दीदी योजना' लाने का ऐलान किया है, जिसके तहत राज्य में पार्टी की सरकार बनने पर प्रतिमाह महिलाओं को 2,100 रुपए की राशि देने का वादा किया गया है। गोगो दीदी योजना का अर्थ है मां और दीदी योजना है। झारखंड़ के चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान कहते है कि हमारी सरकार मध्यप्रदेश में है वहां लाड़ली बहना योजना चल रही है, हमारी सरकार महाराष्ट्र में है तो वहां भी लाड़की बहीण योजना चल रही है, हमारी सरकार छत्तीसगढ़ में है तो वहां भी महतारी वंदन योजना के तहत बहनों को राशि दी जा रही है। ओडिशा में अभी-अभी सरकार बनी है और वहां भी बहनों के खातों में पैसा डालना शुरू कर दिया गया है। वहीं झारखंड में भाजपा की सरकार बनने पर बहनों के खाते में गोगो दीदी योजना बनाकर 2100 रुपए डाले जाएंगे।
वहीं हेमंत सरकार के मईया सम्मान योजना पर निशाना साधते हुए शिवराज सिंह चौहान कहते है कि झारखंड सरकार केवल चुनाव के नजदीक आते ही बहनों को टुकड़ों में पैसा दे रही है। जनता सब समझती और जानती है, इसका जवाब अब चुनाव में जनता ही देगी।