Power Consumption : गर्मी आते ही देश में बढ़ी बिजली की खपत, अप्रैल में 70.66 अरब यूनिट पहुंचा आंकड़ा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बुधवार, 17 अप्रैल 2024 (17:40 IST)
Electricity consumption increased in the country : देश में बिजली की खपत इस साल अप्रैल के पहले पखवाड़े में सालाना आधार पर करीब 10 प्रतिशत बढ़कर 70.66 अरब यूनिट रही। जो एक साल पहले इसी अवधि में 64.24 अरब यूनिट थी। यह आर्थिक गतिविधियों में सुधार को दर्शाता है।
ALSO READ: Power Consumption : देश में बिजली की खपत बढ़कर रिकॉर्ड 1354 अरब यूनिट पर पहुंची, सरकार ने जारी किए आंकड़े
बिजली मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, इस साल अप्रैल में एक से 15 तारीख के बीच बिजली खपत 70.66 अरब यूनिट रही जो एक साल पहले इसी अवधि में 64.24 अरब यूनिट थी। किसी एक दिन में बिजली की अधिकतम मांग यानी अधिकतम आपूर्ति अप्रैल के पहले पखवाड़े में 218 गीगावाट रही जो एक साल पहले इसी अवधि में 206 गीगावाट थी।
 
बीते वर्ष एक दिन में बिजली की अधिकतम आपूर्ति अप्रैल में सर्वाधिक करीब 216 मेगावाट रही थी। मंत्रालय ने बिजली की अधिकतम मांग इस साल गर्मियों (अप्रैल-जून) में 260 गीगावाट रहने का अनुमान जताया है। इसका कारण गर्मी का अधिक पड़ना है।
ALSO READ: फ्री में लगेंगे सोलर पैनल, 78,000 को मिलेगा जॉब, जानिए क्या है पीएम सूर्य घर फ्री बिजली योजना में खास
पिछले साल सितंबर में बिजली की अधिकतम मांग 243 गीगावाट रही जो अब तक का सबसे ऊंचा आंकड़ा है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने इस साल गर्मियों के दौरान देश के ज्यादातर हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहने का अनुमान जताया है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी