बिजली की 1 दिन में अधिकतम मांग को पूरा करने के लिए आपूर्ति जुलाई 2023 में बढ़कर 208.82 गीगावॉट (1 गीगावॉट 1,000 मेगावॉट के बराबर) रही। जुलाई 2022 में किसी 1 दिन में अधिकतम आपूर्ति 190.35 गीगावॉट जबकि जुलाई 2021 में यह 200.53 गीगावॉट थी।
बिजली मंत्रालय के अनुसार गर्मी के मौसम में देश की बिजली मांग 229 गीगावॉट तक पहुंचने का अनुमान था लेकिन बेमौसम बारिश के कारण इस साल अप्रैल-मई में मांग अनुमानित स्तर तक नहीं पहुंच पाई। इस साल देश में बारिश के कारण मार्च, अप्रैल, मई और जून में बिजली की खपत प्रभावित हुई।(भाषा)