सिक्किम में वायुसेना के MI-17 हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग

Webdunia
गुरुवार, 7 मई 2020 (13:39 IST)
नई दिल्ली। भारतीय वायु सेना के एक परिवहन MI—17 हेलीकॉप्टर को गुरुवार को खराब मौसम के कारण सिक्किम में आपात स्थिति में उतारना पड़ा।

एक अधिकारी ने बताया कि खराब मौसम के कारण वायुसेना के हेलीकॉप्टर को सिक्किम के मुकुतांग के निकट उतारना पड़ा, इसमें सवार सभी लोग सुरक्षित हैं। अधिकारी के अनुसार इसमें वायुसेना के 4 एवं सेना के 2 जवान सवार थे।

उन्होंने बताया कि यह हेलीकॉप्टर चैटन से मुकुतांग तक रखरखाव के नियमित उड़ान पर था और घटना में इसे नुकसान पहुंचा है।

वायुसेना के प्रवक्ता ने बताया कि इस घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए गए हैं। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख