चंडीगढ़ विश्वविद्यालय में Chandigarh MMS Scandal के आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस ने आरोपी छात्रा को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं हिमाचल प्रदेश में रहने वाले उसके दोस्त को भी पुलिस ने धर दबोचा है। एक अन्य आरोपी भी गिरफ्तार हुआ है। हालांकि देर रात विश्वविद्यालय परिसर में छात्राओं का प्रदर्शन चलता रहा। वहीं, मोहाली में विश्वविद्यालय बंद करने के फैसले के खिलाफ छात्र नाराजगी जता रहे हैं और आरोपियों के खिलाफ तत्काल एक्शन लेने की मांग भी छात्र कर रहे हैं। सैकड़ों छात्र रात में भी विश्वविद्यालय परिसर में मौजूद रहे।