संसद में विभिन्न विपक्षी दलों के नेताओं ने सोमवार को मुलाकात की और मामले पर कार्रवाई की मांग को लेकर चुनाव आयोग से मिलने का निर्णय लिया। विपक्षी नेता आगामी सभी चुनावों में वीवीपीएटी की सुविधा शुरू किए जाने की मांग कर रहे हैं। कांग्रेस कथित छेड़छाड़ के मद्देजनर ईवीएम के स्थान पर मतपत्र के इस्तेमाल पर जोर दे रही है।
संसद में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद के चैंबर में सोमवार को हुई इस रणनीतिक बैठक में कांग्रेस नेताओं अहमद पटेल, आनंद शर्मा, कपिल सिब्बल और विवेक तनखा के अलावा जदयू नेता अली अनवर अंसारी, तृणमूल नेता सुखेंदु शेखर रॉय, बसपा नेता सतीश मिश्रा और सपा नेता नीरज शेखर मौजूद थे।