नई दिल्ली। इसराइली दूतावास के पास इस साल की शुरुआत में हुए विस्फोट के मामले में एनआईए ने मंगलवार को उन 2 लोगों की पहचान या गिरफ्तारी से जुड़ी जानकारी देने वाले प्रत्येक व्यक्ति को 10 लाख रुपए का इनाम देने का ऐलान किया जिन्होंने विस्फोटक रखे थे। दूतावास के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में इनकी तस्वीर कैद हो गई थी। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।
प्रवक्ता ने कहा कि नई दिल्ली में इसराइली दूतावास के पास हुए विस्फोट के मामले में एजेंसी सीसीटीवी में दिखाई दिए 2 लोगों की शिनाख्त करने के संबंध में जानकारी एकत्र करने का प्रयास कर रही है। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के प्रवक्ता ने कहा कि संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान और गिरफ्तारी में सहायता करने वाली किसी भी जानकारी के लिए प्रत्येक व्यक्ति को 10 लाख रुपए का नकद इनाम दिया जाएगा।