नई दिल्ली। भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर एक अलग ही फॉर्मूला पेश किया है। टीवी चैनल आजतक के कार्यक्रम में टिकैत ने कहा कि 3 क्विंटल गेहूं की कीमत एक तोले सोने के बराबर होनी चाहिए। उल्लेखनीय है कि गुरुवार को 10 ग्राम सोने (24 कैरेट) की कीमत 48 हजार रुपए से ज्यादा है।
उन्होंने कहा कि जितनी कीमतें दूसरी वस्तुओं की बढ़ती हैं, उतनी ही कीमत गेहूं की भी बढ़नी चाहिए। उन्होंने कहा कि 1967 तत्कालीन सरकार ने गेहूं का समर्थन मूल्य 76 रुपए प्रति क्विंटल तय किया था, जबकि उस समय एक तोले सोने की कीमत 200 रुपए थी।
उधर लोकसभा हंगामा : दूसरी ओर, कांग्रेस, द्रमुक सहित कई विपक्षी दलों के सदस्यों ने लोकसभा में लगातार तीसरे दिन विवादों में घिरे तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर भारी हंगामा किया, जिसके कारण गुरुवार को सदन की कार्यवाही चार बार स्थगित करनी पड़ी।
रात 8.30 बजे बैठक शुरू होने पर विपक्षी सदस्यों के शोर-शराबे के बीच ही पीठासीन सभापति मीनाक्षी लेखी ने शून्यकाल चलाया और 9 बजे कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी। विपक्षी दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण निचले सदन में प्रश्नकाल बाधित रहा। हालांकि, रात साढ़े 8 बजे शोर-शराबे में ही सदस्यों ने शून्यकाल में अपने क्षेत्र के एवं महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए।