भारतीय सेना को लेकर फारुख अब्दुल्ला का शर्मनाक बयान, बोले- सेना और आतंकी सब मिले हुए हैं

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

रविवार, 11 अगस्त 2024 (23:43 IST)
नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के प्रमुख फारुक अब्दुल्ला ने जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ों पर चिंता व्यक्त करते हुए भारी सैन्य तैनाती के बावजूद सीमापार से आतंकवादियों की घुसपैठ पर रविवार को सवाल उठाए।
 
अब्दुल्ला ने चेनाब घाटी के किश्तवाड़ जिले में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि (जम्मू-कश्मीर में) सीमाओं पर इतनी सेना तैनात है, जो मुझे लगता है कि किसी अन्य देश में नहीं है, लेकिन फिर भी वे (आतंकवादी) इस तरफ घुसपैठ कर रहे हैं।" उन्होंने कहा, "वे सभी हमारे विनाश के लिए एकजुट हैं।"
ALSO READ: मराठा प्रदर्शनकारियों ने शरद पवार के काफिले को रोका, मनोज जरांगे के समर्थन में रैली में नारे लगाए
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री अब्दुल्ला घाटी के दौरे पर हैं, जिसमें डोडा और रामबन जिले भी शामिल हैं। उनका यह सप्ताहभर का दौरा पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ संपर्क बनाने और आगामी विधानसभा चुनावों के लिए मजबूत तैयारी सुनिश्चित करने के लिए है।
 
उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर के विभिन्न इलाकों से आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ की खबरें आ रही हैं, जिससे लोगों में चिंता बढ़ रही है। पार्टी के पदाधिकारियों के बीच एकजुटता का आह्वान करते हुए नेकां अध्यक्ष अब्दुल्ला ने कहा कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ता सबसे खराब उत्पीड़न का सामना कर रहे हैं, जिसका मुकाबला केवल एकजुट प्रयासों से ही किया जा सकता है।
 
ALSO READ: RSS नेता दत्तात्रेय होसबाले का बड़ा दावा, विभिन्न देशों से हिन्‍दुओं के सफाए की कोशिश
उन्होंने कहा, "हमें धर्म, क्षेत्र, जाति और पंथ के आधार पर किसी भी भेदभाव के बिना जम्मू कश्मीर के भविष्य के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से एकजुट होना होगा।" इनपुट भाषा

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी