अतीक अहमद को प्रयागराज की नैनी जेल लाया गया, कल कोर्ट में किया जाएगा पेश Live Updates

सोमवार, 27 मार्च 2023 (17:30 IST)
Mafia don Atique Ahmed: गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद को प्रयागराज की नैनी जेल लाया गया है। अतीक को गुजरात की साबरमती जेल से लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस की 45 सदस्यीय टीम राजस्थान, मध्यप्रदेश होते हुए यूपी की सीमा में दाखिल हुई। बरेली जेल से अतीक अहमद के भाई अशरफ को भी प्रयागराज लाया जा रहा है। 

माफिया अतीक अहमद को प्रयागराज की नैनी जेल लाया गया। अतीक को कल कोर्ट में पेश कया जाएगा। जेल की सुरक्षा को भी बढ़ा दिया गया है।
 
-वेबदुनिया संवाददाता हिमा अग्रवाल के मुताबिक उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से माफिया/डॉन अतीक का काफिला निकल गया है। अतीक के काफिले की पहरेदारी यूपी एसटीएफ के द्वारा की जा रही है। बांदा जिले से लगभग 70 किलोमीटर का सफर तय करके यह काफिला चित्रकूट की सीमा में दाखिल होकर प्रयागराज पहुंचेगा। चित्रकूट से प्रयागराज की दूरी करीब 120 किलोमीटर है। 
-उमेश पाल की पत्नी ने कहा कि अतीक अहमद को फांसी होनी चाहिए। अन्यथा वह किसी ओर को टारगेट कर सकता है। 
-उमेश की मां शांति देवी ने कहा कि उन्हें कोर्ट का हर फैसला मंजूर होगा, लेकिन उन्होंने कहा कि जिस तरह उनके बेटे की हत्या की गई, उसी तरह का हश्र अतीक अहमद का भी होना चाहिए। 
-सोमवार शाम तक प्रयागराज पहुंचेगा अतीक अहमद। मंगलवार यानी 28 अक्टूबर को उसकी अदालत में पेशी होगी।  
 

#WATCH | Uttar Pradesh: The Prayagraj Police van, which is carrying mafia-turned-politician Atiq Ahmed to Prayagraj Jail from Sabarmati Jail, arrives at Jhansi Police Lines.

As per a UP Court's order, the verdict in a kidnapping case will be pronounced on March 28. All accused… pic.twitter.com/YHSNh8lROT

— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 27, 2023
-यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि न्यायालय के आदेश पर अतीक अहमद को साबरमती जेल से लाया जा रहा है। पुलिस-प्रशासन लगा हुआ है। हम न्यायालय के आदेश का पालन कर रहे हैं। 
-यूपी में सुरक्षा की दृष्टि से जगह-जगह पुलिस टीम तैनात की गई है। दूसरी ओर, बरेली जेल में बंद अतीक के भाई अशरफ को लेकर यूपी पुलिस निकल गई है। 
 

#WATCH | Jhansi, UP: We are ready to accept all the judgement. We are worried about his (Atiq Ahmed) safety. We are following him from Rajasthan: Ayesha Noori, Atiq Ahmed's sister pic.twitter.com/tRZx3Mhn2v

— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 27, 2023
-उमेश पाल किडनैपिंग केस में अतीक अहमद को प्रयाग राज लाया जा रहा है। पिछले दिनों उमेश पाल हत्या कर दी दी गई। पूर्व विधायक राजू पाल की हत्या के मामले में उमेश प्रमुख गवाह था। 
-अतीक अहमद को डर सता रहा है कि उसका एनकाउंटर किया जा सकता है। 
-पुलिस के काफिले के साथ अतीक अहमद की बहन भी चल रही है। 
 

Jhansi, UP | After court's order, he is taken to the Prayagraj court. Tomorrow is his judgement for which he is being taken to Prayagraj. We will accept whatever verdict the court gives. We will go to High court if we will not get justice: Vijay Mishra, Atiq Ahmed's advocate pic.twitter.com/x5zzGbwzN0

— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 27, 2023
-दूसरी ओर, अतीक अहमद के भाई अशरफ को भी कोर्ट में पेशी के लिए बुलेटप्रूफ गाड़ी से प्रयागराज ले जाया जाएगा। अशरफ बरेली जेल में बंद है। 
-शिवपुरी के पास पुलिस के काफिले के सामने अचानक एक गाय आ गई। इस दुर्घटना में गाय की मौत हो गई और अतीक की गाड़ी पलटने से बाल-बाल बची। 
-गुजरात की साबरमतीजेल से शाम 5.40 बजे उत्तर प्रदेश पुलिस गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद को लेकर प्रयागराज के लिए रवाना हुई। फिर गुजरात के हिम्मतनगर, राजस्थान के उदयपुर, चित्तौड़गढ़, कोटा होते हुए सुबह करीब 7.15 बजे मध्यप्रदेश के शिवपुरी पहुंचा यूपी पुलिस का काफिला। शिवपुरी के रास्ते पुलिस की टीम यूपी में दाखिल हुई। इस बीच कई स्थानों पर पुलिस का काफिला रुका था। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी