साबरमती। Umesh Pal murder: उमेश पाल मर्डर केस का आरोपी गैंगस्टर अतीक अहमद अहमदाबाद के साबरमती जेल से यूपी ले जाया जा रहा है। माफिया अतीक अहमद को सड़क मार्ग से प्रयागराज आने में करीब 36 से 40 घंटे लगने की संभावना है। मीडिया खबरों के मुताबिक 1 आईपीएस, 1 एनकाउंटर स्पेशलिस्ट, 3 डीसीपी और 40 पुलिसकर्मियों के काफिले के साथ करीब 1400 किमी के सड़क सफर से अतीक को यूपी लाया जा रहा है।
हाईसिक्योरिटी बैरक : माफिया से नेता बने अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज जेल में शिफ्ट किया जा रहा है। प्रयागराज जेल में अतीक को हाई-सिक्योरिटी बैरक में आइसोलेशन में रखा जाएगा। उस पर निगरानी के लिए सेल में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। जेल कर्मचारियों को उनके रिकॉर्ड के आधार पर चुना और तैनात किया जाएगा, उनके पास बॉडी वियर कैमरे भी होंगे, जो अतीक की हर एक हरकत को रिकॉर्ड करेंगे।