जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले के बाद पाकिस्तान और उसके आका इन दिनों सहमे हुए नजर आ रहे हैं। पिछले एक महीने में शायद ही कोई ऐसा दिन बीता हो जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पीएम मोदी के नाम का रोना अपनी आवाम और अंतरराष्ट्रीय बिरादरी के सामने नहीं रोया हो। कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले पर वहां की जनता के प्रति घड़ियाली आंसू बहाने और झूठी सहानुभूति दिखाने के लिए शुक्रवार को इमरान खान के आह्वान पर कश्मीर ऑवर बनाया गया जो कि पूरी तरह फ्लॉप रहा। इस दौरान पाक पीएम इमरान खान, राष्ट्रपति आरिफ अल्वी समेत सभी मंत्रियों की जुबां से लेकर दिमाग तक पीएम मोदी का खौफ साफ नजर आया।
POK के हाथ से जाने का डर : इमरान खान पर नरेंद्र मोदी का खौफ इतना चढ़ गया है कि अब इमरान खान को पीओके भी अपने हाथ से जाता हुआ दिखाई दे रहा है। शुक्रवार को इमरान ने एक बार फिर कश्मीर का रोना रोते हुए कहा कि कश्मीर की आजादी तक वह हर फोरम पर अपनी जंग लड़ेंगे। इस दौरान एक बार फिर गीदड़भभकी देते हुए कहा कि अगर नरेंद्र मोदी सरकार ने पीओके में कोई कार्रवाई की तो ईंट का जवाब पत्थर से देंगे। इस दौरान इमरान ने भारत के साथ दुनिया के अन्य देशों को परमाणु युद्ध की धमकी देते हुए कहा कि दोनों मुल्क जिनके पास परमाणु हथियार हैं अगर वह लड़ते हैं तो इससे केवल दोनों देशों के नुकसान होने के साथ पूरी दुनिया को इसका खामियाजा भुगतना पडेगा।
मंत्री को लगा पीएम मोदी के खौफ का 'करंट' : कश्मीर ऑवर के दौरान इमरान के बिगड़ैल मंत्री शेख रशीद पीएम मोदी के खौफ में इतने नजर आए कि भाषण देने के दौरान जब उनके माइक में करंट आया तो उन्होंने इसे भी मोदी की साजिश बता डाला। दरअसल रशीद जब लोगों को संबोधित कर रहे थे तभी अपने भाषण के दौरान जैसे ही उन्होंने पीएम मोदी का नाम लिया उनको माइक से जोर का करंट लगा जिसके बाद झटका खाते हुए उन्होंने इसके लिए मोदी को जिम्मेदार ठहरा दिया। वहीं कश्मीर ऑवर के दौरान का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रहा है जिसमें पाकिस्तान में सुरक्षाबल जब कुछ लोगों को जाने से रोकते हैं तो वह लोग साफ कहते हैं कि हमें तो रोक लोगे मोदी तो ऊपर से आ जाएगा।
पाकिस्तान और उसके नेताओं में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर चल रहे खौफ को लेकर रक्षा विशेषज्ञ आदित्य विक्रम पेठिया कहते हैं कि अब पाकिस्तान पूरी तरह बेनकाब और बेइज्जत हो चुका है। इमरान खान जब अपने लोगों को और वहां के हालात को कंट्रोल में नहीं रख पा रहे हैं तो वे लोगों को भारत के प्रधानमंत्री मोदी का खौफ दिखाकर अपनी सत्ता बचाए रखना चाहते हैं। वे कहते हैं कि पाकिस्तान जितना कश्मीर मामले को उछालेगा और युद्ध की धमकी देगा उतना ही धारदार कुल्हाड़ी पर अपना पैर मारेगा।