PM मोदी का नाम लेते ही पाकिस्तान के मंत्री को लगा करंट का झटका (Video)

शनिवार, 31 अगस्त 2019 (09:58 IST)
कश्मीर मामले को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बना हुआ है। तनाव के बीच पाकिस्तान के मंत्री-नेता भारत को युद्ध की धमकी के साथ लगातार भड़काऊ भाषण दे रहे हैं। इस लिस्ट में पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख रशीद का नाम सबसे ऊपर है। वे भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारत को लेकर लगातार भड़काऊ भाषण देते रहते हैं। ऐसे ही जब शेख रशीद लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी का नाम लेकर बुराई कर रहे थे, तब उन्हें माइक से करंट का झटका लगा। 
ALSO READ: युद्धोन्मादी पाक पीएम इमरान खान ने फिर उगला जहर
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। करंट लगने के बाद भी पाकिस्तानी रेल मंत्री रशीद चुप नहीं हुए। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के बारे में कहा कि वे इस कार्यक्रम को नाकाम नहीं कर सकते हैं। 
 

Friday in a nutshell pic.twitter.com/yhBfzDc2VK

— Naila Inayat नायला इनायत (@nailainayat) August 30, 2019
ये वही पाकिस्तानी मंत्री है, जिनके साथ कुछ समय पहले ही लंदन की सड़कों पर हुज्जत हुई थी। एक समारोह में हिस्सा लेने के बाद बाहर निकले रशीद को उनके बयान से नाराज लोगों ने घेर लिया था। इतना ही नहीं, उन पर अंडों की बरसात कर धक्का-मुक्की की थी। 
ALSO READ: गले-गले तक कर्ज में डूबा पाकिस्तान, 6 लाख करोड़ से ज्यादा का है कर्ज
पाकिस्तानी पीएम ने खेला इस्लामिक कार्ड : इमरान खान ने कश्मीर मामले पर शुक्रवार को देश को संबोधित करते हुए कहा कि मुसलमानों पर जब भी अत्याचार होता है तो संयुक्त राष्ट्र शांत रहता है। पाक पीएम ने इस्लामिक कार्ड चलते हुए कहा कि यदि कश्मीर में मरने वाले मुसलमान न होते तो फिर पूरी दुनिया में शोर मच जाता।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी