समझाइश भी काम नहीं आई : जानकारी के मुताबिक हालात बिगड़ते देख पहले क्रू मेंबर्स और अन्य यात्रियों ने उन्हें समझाने की कोशिश की। पायलट ने भी इंटरकॉम के जरिए दोनों यात्रियों से शांति बनाए रखने की अपील की, लेकिन दोनों झगड़ा थमने का नाम ही नहीं ले रहा था। इसी बीच, किसी यात्री ने इस घटना का वीडियो बना लिया। आखिरकार पायलट को मजबूरी में फ्लाइट वापस टर्मिनल पर लानी पड़ी।