नई दिल्ली। नॉर्थ ब्लॉक स्थित वित्त मंत्रालय में हलवा उत्सव के साथ ही वर्ष 2017-18 के आम बजट की छपाई की प्रक्रिया गुरुवार को शुरू हो गई। वित्तमंत्री अरुण जेटली ने मंत्रालय में हलवा वितरण किया और अधिकारियों के साथ स्वयं भी हलवा खाया। बाद में यह मंत्रालय के कर्मचारियों में भी बांटा गया। हलवा वितरण के साथ बजट छपाई की पुरानी परंपरा है।
इसके बाद बजट से जुड़े 100 से अधिक अधिकारी बजट पेश किए जाने तक मंत्रालय में स्थित प्रिंटिंग प्रेस में रहेंगे और सिर्फ कुछ वरिष्ठ अधिकारियों को ही घर जाने की अनुमति रहती है। उन्हें न तो फोन या ईमेल करने की अनुमति होती है और न ही वे अपने परिजनों से मिल सकते हैं। वित्तमंत्री के लोकसभा में बजट पेश करने के बाद उन्हें मंत्रालय से बाहर निकलने की अनुमति दी जाती है।
इस मौके पर वित्त सचिव अशोक लवासा, आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांता दास, राजस्व सचिव हसमुख अधिया, सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम और मंत्रालय वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।