लखनऊ : पुलिस फायरिंग में एप्पल अधिकारी की मौत, सरकारी नौकरी और 25 लाख रुपए के मुआवजे का भरोसा, अंतिम संस्कार को राजी हुआ परिवार

रविवार, 30 सितम्बर 2018 (08:08 IST)
लखनऊ के गोमती नगर इलाके में कथित रूप से पुलिस की फायरिंग में मारे गए एप्पल के एक अधिकारी विवेक तिवारी के परिजन रविवार को उसके अंतिम संस्कार के लिए राजी हो गए हैं।
 
मृतक की पत्नी ने पुलिस विभाग में नौकरी और एक करोड़ रुपए मुआवजे की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जातीं, तब तक वे अपने पति का अंतिम संस्कार नहीं करेंगी। इस बीच लखनऊ के जिलाधिकारी कौशल राज ने परिवार के एक सदस्य को नगर निगम में नौकरी और आर्थिक सहायता के रूप में 25 लाख रुपए देने का लिखित आश्वासन दिया।
 
जिलाधिकारी के मुताबिक आश्वासन के बाद मृतक का परिवार रविवार को विवेक का अंतिम संस्कार करने को तैयार हो गया। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उन्होंने मामले की सीबीआई से जांच कराने की संस्तुति कर दी है। उधर विवेक तिवारी पर फायरिंग के आरोपी दोनों आरोपी सिपाहियों को 11 अक्टूबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी