कठुआ में पाक रेंजरों ने बरसाईं गोलियां, इधर शोपियां में 2 आतंकी मार गिराए

सुरेश एस डुग्गर

शनिवार, 26 दिसंबर 2020 (20:40 IST)
जम्मू। शोपियां में रात भर चली मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। दो जवान भी गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। दूसरी ओर पाक रेंजरों ने कठुआ में इंटरनेशनल बॉर्डर पर कई स्थानों पर रातभर जमकर गोलियां बरसाई हैं।

शोपियां जिले में शुक्रवार शाम शुरू हुई आतंकियों से मुठभेड़ में अब तक दो आतंकी मारे गए हैं। ऑपरेशन में सेना के दो जवान घायल हो गए हैं। एहतियातन जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवा ठप कर दी गई है। इमाम साहिब के कनिगाम गांव में शुक्रवार को आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरा था। इस दौरान घेरा सख्त होता देख सेब के बगान में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। इससे मुठभेड़ शुरू हो गई।

कुछ देर की फायरिंग के बाद दूसरी ओर से फायरिंग आनी बंद हो गई। इसके बाद सुरक्षाबलों ने सभी प्रवेश व निकास द्वार को सील कर दिया। साथ ही फ्लड लाइट भी लगा दी, ताकि आतंकी भाग न निकलें। देर रात आतंकियों ने सुरक्षा घेरा तोड़कर भागने की कोशिश की, इसके बाद दोबारा मुठभेड़ शुरू हो गई। इसमें एक आतंकी को मार गिराने में सफलता मिली।

इसके बाद शनिवार सुबह फिर से मुठभेड़ शुरू हुई। इस दौरान एक अन्य आतंकी को मार गिराया गया। मारे गए आतंकियों की पहचान आसिफ अहमद लोन निवासी शोपियां और ओवैसे फारूक निवासी अवंतीपोरा पुलवामा के रूप में हुई है।

इधर पाक गोलीबारी : दूसरी ओर पाकिस्तानी रेंजरों ने जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) के साथ आगे की चौकियों पर गोलीबारी कर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया।

हीरानगर सेक्टर के सतपाल बॉर्डर आउटपोस्ट क्षेत्र में आईबी की ओर से फायरिंग शुक्रवार रात करीब साढ़े नौ बजे शुरू हुई, जिससे बीएसएफ ने कड़ी जवाबी कार्रवाई की।

अधिकारियों ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच शनिवार को तड़के 2.45 बजे तक सीमा पार से गोलीबारी जारी रही, लेकिन भारतीय पक्ष को किसी भी नुकसान की खबर नहीं है।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी