पाकिस्तानी सैनिकों ने कठुआ, हीरानगर सेक्टरों (कठुआ), आरएस पुरा और अरनिया सेक्टरों (जम्मू) और सांबा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटी सीमा चौकियों और बस्तियों को निशाना बनाया, गुरुवार को उन्होंने कृष्णगति, बालाकोट और मनकोट सेक्टरों (पुंछ) और सुंदरबनी सेक्टर (राजौरी) में नियंत्रण रेखा से सटी अग्रिम भारतीय चौकियों और गांवों को भी निशाना बनाया।