महाराष्ट्र में हिंदुत्व पर देश में गिरी पहली सरकार, बोले नरोत्तम, मेरा देश बदल रहा है!

विकास सिंह

गुरुवार, 30 जून 2022 (12:31 IST)
महाराष्ट्र में हिंदुत्व के नाम पर शिवसेना में हुई बगावत के बाद आखिरकार उद्धव सरकार की सत्ता से विदाई हो गई है। शिवसेना से बगावत करने वाले एकनाथ शिंदे ने खुद को बाला साहेब ठाकरे का पक्का शिव सैनिक बताते हुए उनके हिंदुत्व को आगे ले जाने की बात कह कर विद्रोह का जो बिगुल फूंका था वह मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के इस्तीफे पर आकर रूका। 
 
महाराष्ट्र में हिंदुत्व के मुद्दे पर उद्धव सरकार की विदाई पर तंज कसते हुए मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मेरा देश बदल रहा है। महाराष्ट्र देश का वह पहला राज्य है जहां पहली बार हिंदुत्व के नाम पर कोई सरकार गिरी है।

वहीं शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत के विधायकों के अगवा होने वाले बयान पर नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसते हुए कहा कि शिवसेना के विधायक अगवा नहीं भगवा हो गए थे। यह हनुमान चालीसा का ही प्रभाव है ‌कि चालीस दिन में शिवसेना के चालीस विधायक चले गए।

 
हिंदुत्व पर क्यों टूटी शिवसेना?- महाराष्ट्र की राजनीति में शिवसेना का 1966 में गठन करने वाले बाल ठाकरे हिंदू ह्द्रय सम्राट के नाम से जाने जाते थे। बाल ठाकरे ने 19 जून 1966 को अपनी राजनीतिक पार्टी शिवसेना का गठन किया और देखते ही देखते हिंदू हद्य सम्राट बन गए। हिंदुत्व के बल पर महाराष्ट्र में एकछत्र राज करने वाली शिवसेना का आखिरकार 56 साल के बाद हिंदुत्व के मुद्दें पर अपनी सरकार गंवानी पड़ी।  

बाला साहेब ठाकरे के बाद शिवसेना की कमान उद्धव ठाकरे के हाथ में आने के बाद हिंदुत्व का मुद्दा लगातार गर्माता जा रहा है। 2019 का विधानसभा चुनाव भाजपा के साथ मिलकर लड़ने वाले उद्धव ठाकरे ने जब कांग्रेस और एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बनाई तो सबसे पहले कठघरे में ‘हिंदुत्व’ ही आया और भाजपा ने आरोप लगाया कि सत्ता और मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए उद्धव ठाकरे ने बाला साहेब ठाकरे के ‘हिंदुत्व’ से समझौता कर लिया है। 

2019 के विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा हर मंच से उद्धव ठाकरे को घेरते हुए कह रही है कि कांग्रेस के साथ गठबंधन कर शिवसेना अब हिंदुत्व विचारधारा वाली पार्टी नहीं रही है। वहीं पिछले दिनों महाराष्ट्र में गर्माए हनुमान चालीसा के पाठ पर भी उद्धव ठाकरे पर हिंदुत्व की विचारधारा से समझौता करने का आरोप लगाया गया।
Koo App
हिंदुत्व का चला आखिरी दांव- हिंदुत्व के मुद्दें पर चौतरफा घिरे उद्धव ठाकरे ने अपनी सरकार की आखिरी कैबिनेट की बैठक में हिंदुत्व का आखिरी दांव चला। शहरों का नाम बदलकर उद्धव ठाकरे ने दरअसल ये बताने की कोशिश है कि उन्होंने हिंदुत्व को नहीं छोड़ा है।

बतौर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अपनी आखिरी कैबिनेट की बैठक में औरंगाबाद शहर का नाम संभाजीनगर, उस्मानाबाद शहर का नाम धाराशिव और नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम बदलकर स्वर्गीय डीबी पाटिल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी। शहरों का नाम बदलकर भले ही उद्धव ठाकरे ने यह बताने की कोशिश की हो कि उन्होंने हिंदुत्व का साथ नहीं छोड़ा है लेकिन उद्धव ने यह बताने में बहुत देर कर दी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी