नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान, हनुमान चालीसा की वजह से गिरी उद्धव सरकार

गुरुवार, 30 जून 2022 (11:36 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उद्धव ठाकरे पर चुटकी लेते हुए कहा कि हनुमान चालीसा की वजह से ही महाराष्‍ट्र में उनकी सरकार गिर गई।
 
उन्होंने कहा कि मेरा देश बदल रहा है.. महाराष्ट्र वह राज्य है जहां पहली बार हिंदुत्व के नाम पर कोई सरकार गिरी है। संजय राउत जी आपके विधायक अगवा नहीं भगवा हो गए थे। हनुमान चालीसा का ही प्रभाव है ‌कि 40 दिन में 40 विधायक चले गए।
 
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कदली, सीप, भुजंग-मुख,स्वाति एक गुन तीन। जैसी संगति बैठिए, तैसोई फल दीन॥ कांग्रेस की संगत में जो आता है वो साफ हो जाता है। उद्धव ठाकरे कांग्रेस के संपर्क ‌में आए तो उनकी पार्टी ही साफ हो गई।
 
Koo App
कदली, सीप, भुजंग-मुख,स्वाति एक गुन तीन। जैसी संगति बैठिए, तैसोई फल दीन॥ कांग्रेस की संगत में जो आता है वो साफ हो जाता है। उद्धव ठाकरे कांग्रेस के संपर्क ‌में आए तो उनकी पार्टी ही साफ हो गई। #UddhavThackarey - Dr.Narottam Mishra (@drnarottammisra) 30 June 2022
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे ने बुधवार देर रात मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। राज्य में एकनाथ शिंदे गुट की मदद से भाजपा की सरकार बनने जा रही है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी