Human Milk Bank : जम्मू में बनेगा पहला मानव दूध बैंक, समय पूर्व जन्मे बच्चों को मिलेगी यह मदद

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

सोमवार, 8 जुलाई 2024 (20:31 IST)
First human milk bank to be set up in Jammu : आमतौर पर मानव दूध बैंक के तौर पर पहचाने जाना वाला पहला ‘कॉम्प्रीहेंसिव लैक्टेशन मैनेजमेंट सेंटर (सीएलएमसी) इस साल के अंत तक यहां एक सरकारी अस्पताल में कार्य करना शुरू करेगा। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। दूध एकत्र कर उसकी वैज्ञानिक रूप से जांच की जाएगी और केंद्र में उसे पाश्चरीकृत किया जाएगा तथा फिर नवजातों को पिलाया जाएगा।
 
47.20 लाख रुपए की लागत से किया जा रहा निर्माण : अधिकारी ने बताया कि सीएलएमसी बीमार, कमजोर और समय पूर्व जन्मे बच्चों को बेहतर उपचार मुहैया कराने में मदद करेगा। इस केंद्र का निर्माण जम्मू के गांधी नगर इलाके में सरकारी मातृत्व एवं शिशु देखभाल अस्पताल में 47.20 लाख रुपए की लागत से किया जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने पिछले साल राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत इस परियोजना को मंजूरी दी थी।
ALSO READ: दूध पीने से पहले क्यों होता है उबालना ज़रूरी? जानें इसके फायदे
अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक अरुण शर्मा ने बताया, सीएलएमसी के लिए अस्पताल की तीसरी मंजिल पर जगह की पहचान की गई है और हमें पिछले महीने धन प्राप्त हुआ है। दूध बैंक को उचित तरीके से संचालित करने के लिए चिकित्सकों, परामर्शकों और प्रबंधकों समेत विभिन्न कर्मियों की भर्ती की जाएगी।
 
वैज्ञानिक रूप से जांच कर पाश्चरीकृत किया जाएगा : शर्मा ने बताया कि इस केंद्र को स्तनपान कराने वाली माताओं के सहारे चलाया जाएगा या ऐसी माताएं इसमें दूध का दान कर सकती हैं जिन्होंने अपने नवजात बच्चे को खो दिया है। उन्होंने कहा, दूध एकत्र कर उसकी वैज्ञानिक रूप से जांच की जाएगी और केंद्र में उसे पाश्चरीकृत किया जाएगा तथा फिर नवजातों को पिलाया जाएगा।
ALSO READ: बच्चे को रोज सुबह दूध में मिलाकर दें 2 में से 1 चीज, सेहत बनी रहेगी और दिमाग होगा तेज
अस्पताल में हाल में एक बच्चे को जन्म देने वाली कंचन ने ऐसा केंद्र बनाए जाने का स्वागत किया और कहा कि यह सुविधा उन नवजातों के लिए काफी फायदेमंद होगी जिनकी मां जन्म के समय उन्हें दूध नहीं पिला पाती। उन्होंने कहा, मां के दूध का कोई विकल्प नहीं है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी