महालेखानियंत्रक के बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार अप्रैल से जनवरी 2017-18 के दौरान राजस्व घाटा 4.80 लाख करोड़ रुपए रहा जो कि संशोधित अनुमान का 109.2 प्रतिशत है। सरकार की इन दस महीनों के दौरान शुद्ध कर प्राप्ति 9.7 लाख करोड़ रुपए रही। राजस्व और गैर-ऋण पूंजी से कुल प्राप्ति इस दौरान 11.63 लाख करोड़ रुपए रही जो कि संशोधित बजट अनुमान का 71.7 प्रतिशत रही। (भाषा)