इसका राज बताते हुए मोदी के योग गुरू एच.आर. नागेन्द्र ने कहा है कि मोदी नियमित कर्म योग के कारण ही अपना काम पूरी क्षमता से कर पाते हैं। उन्होंने कहा की मोदी रोज सुबह योग करते हैं, विशेष रूप से कर्म योग का अभ्यास करते हैं, इसी कारण वह काम से जुड़े तनाव से मुक्त रहते हैं और अपने कार्य पर ध्यान दे पाते हैं।