100 साल की सबसे बड़ी बाढ़ आपदा झेल रहे केरल की सहायता के लिए विदेश से भी लोग आगे आने लगे हैं। इसी क्रम में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के शेख खलीफा ने नेशनल इमरजेंसी कमेटी गठित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि यह कमेटी केरल में बाढ़ग्रस्त इलाकों और बाढ़ पीड़ितों को आवश्यक मदद मुहैया कराए।
मौसम विभाग ने शनिवार को भी बारिश के आसार जताए हैं, जिससे हालात और बिगड़ने के आसार हैं। इडुक्की और एर्नाकुलम राज्य के बाक़ी हिस्सों से पूरी तरह कट गए हैं। पानी भरने के कारण कोच्चि एयरपोर्ट को 26 अगस्त तक बंद कर दिया गया हैं।
हजारों किलोमीटर सड़कें बह गई हैं। 80 बांधों को खोल दिया गया है। हालांकि सेना, एयरफ़ोर्स, नेवी, एनडीआरएफ़ की टीमें युद्धस्तर पर राहत और बचाव अभियान चला रही हैं।