former army chief General Shankar Roychowdhury News: भारतीय सेना के पूर्व प्रमुख जनरल शंकर रॉयचौधरी ने पाकिस्तान में और कश्मीर के पाकिस्तान के कब्जे वाले हिस्से में आतंकवादी ठिकानों पर की गई भारतीय सेना की कार्रवाई की बुधवार को सराहना करते हुए कहा कि लातों के भूत बातों से नहीं मानते और ऐसे अभियान आतंकवाद पर लगाम कसने के लिए जारी रहने चाहिए।
भारतीय सशस्त्र बलों ने मंगलवार एवं बुधवार की दरमियानी रात पाकिस्तान एवं पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए, जिनमें बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का ठिकाना शामिल है।
रॉयचौधरी ने कहा कि भारत को उन पर (पाकिस्तान पर) प्रहार जारी रखना चाहिए। हिंदी में एक शब्द है 'लातों के भूत बातों से नहीं मानते'... वे ऐसे ही हैं। युद्ध जैसी कोई स्थिति नहीं है। यह पहले से ही एक अघोषित युद्ध है। मुहावरे (लातों के भूत बातों से नहीं मानते) का अर्थ है कि जो व्यक्ति प्रेम की भाषा नहीं समझता, उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई आवश्यक है। (भाषा/वेबदुनिया)