नई दिल्ली। सीबीआई के पूर्व निदेशक और मणिपुर और नागालैंड के पूर्व राज्यपाल अश्विनी कुमार बुधवार देर रात शिमला में अपने आवास पर मृत पाए गए। वह 69 वर्ष के थे। समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से शिमला के पुलिस अधीक्षक मोहित चावला के मुताबिक, आत्महत्या से कुमार की मौत हो गई। सूत्रों ने कहा कि वह कई हफ्तों से उदास थे।
पुलिस ने कथित तौर पर एक सुसाइड नोट बरामद किया है, जो अंग्रेजी में लिखा है, जिसमें कहा गया है कि वह (कुमार) इस जीवन से अभिभूत हो गए थे। पुलिस अधिकारियों की एक टीम, और एक शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल से कुमार के घर पर पहुंच गई है।
आरुषि के माता-पिता को 2013 में सीबीआई अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी, लेकिन 2017 में इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने बरी कर दिया था। कुमार ने 2013 और 2014 के बीच नागालैंड के राज्यपाल के रूप में भी कार्य किया; उस अवधि में वह संक्षिप्त रूप से मणिपुर के राज्यपाल भी थे।