विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि उनका इस्तीफा आज प्राप्त हुआ। अपने इस्तीफा में फोगाट ने कहा कि हाल ही में वे विभाग में आई थीं लेकिन ‘आवश्यक कारणों’ से वे सरकारी सेवा में बने रहने में अक्षम हैं। फोगाट से फोन पर संपर्क नहीं हो सका लेकिन उनके निकटवर्ती सूत्रों ने कहा कि वे सक्रिय राजनीति में पूरा समय देना चाहती हैं।