नई दिल्ली। दिल्ली के वसंत विहार इलाके में पूर्व केंद्रीय मंत्री पीआर कुमारमंगलम की पत्नी किटी मंगलम की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। 67 साल की किटी की हत्या तकिए से मुंह दबाकर कर दी गई। इस मामले में घर के धोबी और उसके 2 साथियों पर हत्या का आरोप है जिसके बाद पुलिस ने धोबी राजू को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार लूट के इरादे से पूर्व केंद्रीय मंत्री की पत्नी की हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है और यह घटना मंगलवार रात करीब 9 बजे के आसपास की है। समाचार के मुताबिक घर में काम करने वाली मेड ने धोबी को पहचान लिया था। इसके बाद आरोपियों ने उसे बंधक बनाकर एक कमरे में बंद कर दिया। संभवत: लूट के बाद किटी कुमारमंगललम की हत्या कर दी गई हो।