आतंकियों की कायराना हरकत, कश्मीर में तीन पुलिसकर्मियों का अपहरण कर हत्या की

शुक्रवार, 21 सितम्बर 2018 (09:41 IST)
श्रीनगर। आतंकवादियों ने जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले से अगवा करने के बाद तीन पुलिसकर्मियों की शुक्रवार सुबह हत्या कर दी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।


इन पुलिसकर्मियों को तीन सप्ताह पहले अगवा किया गया था। इससे पहले आतंकवादियों ने 30 अगस्त को दक्षिण कश्मीर में विभिन्न स्थानों से पुलिसकर्मियों के रिश्तेदारों को अगवा किया था, जिन्हें बाद में छोड़ दिया था। इस तरह के कम से कम आठ लोगों को अगवा किया गया था, जिनके रिश्तेदार जम्मू कश्मीर पुलिस में काम करते हैं।

हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर रियाज नाइकू ने 12 मिनट के एक वीडियो में कथित रूप से इस अपहरण की जिम्मेदारी ली है। उसने पुलिस हिरासत में मौजूद आतंकवादियों के रिश्तेदारों को रिहा करने के लिए तीन दिन का समय दिया है।

वैश्विक तौर पर वांछित आतंकवादी और हिज्बुल मुजाहिदीन संगठन के नेता सैयद सलाहुद्दीन के दूसरे बेटे की एनआईए द्वारा गिरफ्तारी के बाद 30 अगस्त को अपहरण की इस घटना को अंजाम दिया गया। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी