राहुल गांधी को मोदी सरकार के मंत्रियों का जवाब, चीन को जमीन किसने दी, नेहरू से पूछिए...

शुक्रवार, 12 फ़रवरी 2021 (11:08 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने चीन के साथ सीमा पर गतिरोध को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की ओर से संसद के दोनों सदनों में दिए गए वक्तव्य की पृष्ठभूमि में शुक्रवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘भारत माता का एक टुकड़ा’ चीन को दे दिया। राहुल के इस बयान पर बवाल मच गया और सरकार की तरफ से जी किशन रेड्‍डी और मुख्‍तार अब्बास नकवी ने पलटवार किया।
 
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी ने राहुल को पलटवार करते हुए कहा कि यह सवाल राहुल को अपने दादा (जवाहरलाल नेहरू से पूछना चाहिए, जिन्होंने भारत की जमीन चीन को दी। कौन देशभक्त है, कौन नहीं, जनता सब जानती है।
 

He must ask his grandfather (Jawaharlal Nehru) about who has given India's territory to China, he will get the answer.. Who is a patriot and who is not, the public knows it all: MoS Home G Kishan Reddy on Rahul Gandhi's recent remarks on PM and India-China disengagement pic.twitter.com/0z4gLHAnNb

— ANI (@ANI) February 12, 2021
केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नकवी ने कहा कि कुंदबुद्धि पप्पू जी के कमाल का कोई रास्ता नहीं है। कहीं और से सुपारी लेकर देश को बदनाम करने के षड्यंत्र और सुरक्षा बलों के मनोबल को तोड़ने की साजिशों में लगे हैं तो उसका कोई इलाज नहीं है।

ALSO READ: राहुल का बड़ा हमला, चीन के सामने झुके पीएम मोदी, भारत माता का एक टुकड़ा दिया
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस नेता ने संवाददाताओं से कहा, 'कल रक्षा मंत्री ने दोनों सदनों में बयान दिया। कई ऐसी चीजें हैं जिन्हें स्पष्ट करने की जरूरत है। पहली बात यह है कि इस गतिरोध के शुरुआत से ही भारत का यह रुख रहा है कि अप्रैल, 2020 से पहले की यथास्थिति बहाल होनी चाहिए, लेकिन रक्षा मंत्री के बयान से स्पष्ट है कि हम फिंगर 4 से फिंगर 3 तक आ गए।'
 
उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री ने भारतीय सीमा चीन को क्यों दी? इसका जवाब प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री को देना है। देपसांग इलाके में चीन हमारी सीमा के अंदर आया है। इस बारे में रक्षा मंत्री ने एक शब्द नहीं बोला।'
 
राहुल गांधी ने दावा किया, 'सच्चाई यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की पवित्र जमीन चीन को दे दी है....उन्होंने भारत माता एक टुकड़ा चीन को दे दिया है।'

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी