राहुल गांधी का मोदी सरकार से सवाल, फिंगर 4 से फिंगर 3 पर क्यों आई सेना...

शुक्रवार, 12 फ़रवरी 2021 (09:30 IST)
नई दिल्ली। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को मोदी सरकार पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि भारतीय सेना फिंगर 4 से फिंगर 3 पर क्यों आई। उन्होंने पीएम मोदी से सवाल किया कि देश की जमीन चीन को क्यों दी?

ALSO READ: चीन ने 2 दिन में हटाए 200 टैंक, खाली हो रहा है पैंगोंग त्सो का इलाका
राहुल गांधी ने चीन मसले पर कहा कि कल रक्षा मंत्री ने संसद में अपनी बात कही। इसमें कुछ चीजें हैं जो साफ होनी चाहिए। कांग्रेस नेता ने कहा कि हमारी सेना कैलाश रेंज तक पहुंची थी, यहां से सेना क्यों हटाई गई। उन्होंने कहा कि हमारी सेना फिंगर 4 पर रहती थी, फिर उसे फिंगर 3 पर क्यों लाया गया?
 
राहुल गांधी ने डेपसांग मसले पर भी कहा कि वहां से चीनी सेना पीछे क्यों नहीं हटी है? ये साफ है कि देश के प्रधानमंत्री ने भारत की पवित्र जमीन चीन को पकड़ा दी है। राहुल बोले कि पीएम मोदी ने चीन के सामने माथा टेक दिया है।
 
राहुल ने कहा कि सेना के बलिदान का अपमान किया गया। सेना के बलिदान के अपमान का हक किसी को नहीं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी