GST के बाद गैस सिलेंडर अब मिलेगा इस कीमत में

सोमवार, 3 जुलाई 2017 (12:12 IST)
देशभर में 1 जुलाई से जीएसटी (GST) लागू होने के अभी लोगों को इसका गणित समझ में नहीं आ रहा है। कुछ कुछ चीजों के दाम कम हुए हैं तो कुछ के बढ़े हैं। हालांकि एक जुलाई से जीएसटी लागू होने के बाद घरेलू सिलेंडर की दामों में बढ़ोतरी हो गई है, जबकि कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर में 69 रुपए तक की कटौती हुई है।
 
अब लोगों को एलपीजी सिलेंडर लेने के लिए पहले के मुकाबले करी 32 रुपए ज्यादा खर्च करने होंगे। जीएसटी लागू होने के बाद सिलेंडर की कीमतों में यह इजाफा सब्सिडी में कटौती करने के कारण हुआ है।
 
उल्लेखनीय है कि जीएसटी लागू होने से पहले कई राज्यों को एलपीजी के लिए टैक्स नहीं देना होता था, लेकिन कुछ राज्यों में इस पर 2 से 4 फीसदी तक का वैट लगता था, लेकिन अब क्योंकि एलपीजी को 5 प्रतिशत के स्लैब में रखा गया है, तो इसकी कीमत में 12 से 15 रुपए तक की बढ़ोतरी हो रही है। अब यह सभी राज्यों में एक समान किमत में उपलब्ध होगा।
 
इकोनॉमिक टाइम्‍स के मुताबिक जून से सरकार ने एलपीजी की सब्सिडी में भी कुछ कटौती की है। उदाहरण के तौर पर अगर जून तक किसी के पास 119 रुपए तक की सब्सिडी आती थी, तो अब उसे मात्र 107 रुपए ही सब्सिडी के रूप में मिलेंगे। हालांकि, जीएसटी के आने से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर में 69 रुपए तक की कटौती हुई है। इससे पहले कमर्शियल सिलेंडर पर 22.5% तक का टैक्स लगता था, लेकिन अब इसे 18% स्लैब में रखा गया है जिसके कारण दाम में कमी हुई है।
 
इसके अलावा एलपीजी उपभोक्ता को दो साल का अनिवार्य तौर पर जांच, इंस्टालेशन और एडमिनिस्ट्रेशन चार्ज भी देना होगा। ये चार्ज इसलिए लिए जा रहे हैं क्योंकि नए कनेक्शन का अब डॉक्यूमेंटेशन किया जाना है। एलपीजी को 5 प्रतिशत के जीएसटी स्लैब में रखा गया है। (एजेंसी)

वेबदुनिया पर पढ़ें