नई दिल्ली। सरकार ने विपक्षी दलों की आपत्तियों को खारिज करते हुए चुनाव आयोग से कहा है कि 2017-18 के लिए आम बजट एक फरवरी को पेश किया जाएगा, लेकिन इसमें उन राज्यों के लिए कोई विशेष घोषणा नहीं की जाएगी, जहां विधानसभा चुनाव होने हैं।
यहां सरकार के शीर्ष सूत्रों ने कहा, एक फरवरी को बजट पेश करना पक्का है, हम चुनाव वाले राज्यों के लिए कोई विशेष घोषणा नहीं करेंगे। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस व तृणमूल कांग्रेस ने आम बजट एक फरवरी को पेश किए जाने पर आपत्ति जताते हुए निर्वाचन आयोग में प्रस्तुति दी थी। पांच राज्यों में चार फरवरी से मतदान होना है, लेकिन सरकार अपने फैसले पर अडिग नजर आ रही है।
सूत्रों ने कहा कि आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए बजट में उन राज्यों के लिए कोई घोषणा नहीं होगी, जिनमें मतदान होना है। इनमें पंजाब, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, गोवा व मणिपुर है।