पंजाब में भाजपा और कांग्रेस साथ-साथ

सोमवार, 2 अप्रैल 2018 (15:51 IST)
अमृतसर। ऐसे मौके बहुत कम ही आते हैं जब दो धुर विरोधी भाजपा और कांग्रेस साथ-साथ हों और एक दूसरे की तारीफ भी करें। अवसर इराक में मारे गए भारतीयों के अवशेष लाने का था। 
 
दअरसल, विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह सोमवार को 38 भारतीयों के अवशेष लेकर अमृतसर पहुंचे थे। इस अवसर पर पंजाब के मंत्री और सिंह के पूर्व पार्टी सहयोगी नवजोतसिंह सिद्धू भी मौजूद थे। 
 
इस अवसर पर पंजाब सरकार की तारीफ करते हुए जनरल सिंह ने कहा कि राज्य सरकार अच्छा काम कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें दोनों संवेदनशील हैं। सिद्धू भी सिंह की तारीफ करने में नहीं चूके। सिंह ने कहा कि मृतकों का सम्मान होना चाहिए। इस मुद्दे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। पंजाब सरकार ने भी मृतकों के परिजनों को हरसंभव सहयोग देने का भरोसा दिलाया। 
 
फूट-फूटकर रो पड़े परिजन : अमृतसर हवाई अड्‍डे पर जब 28 भारतीयों के अवशेष लेकर सिंह पहुंचे बहुत ही गमगीन माहौल था। हवाई अड्‍डे पर पर ही मृतकों के परिजनों को अवशेष सौंपे गए। अपनों के अवशेष देखकर परिजन फूट-फूटकर रो पड़े। हालांकि परिजन इस निर्देश को लेकर भी विरोध कर रहे थे कि ताबूतों को खोला नहीं जाए। 
 
गौरतलब है कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पिछले महीने संसद में पुष्टि की थी की 2014 में आंतकी संगठन आईइस ने अपह्त किए गए 39 भारतीयों की हत्या कर दी थी। यह सभी निर्माण मज़दूर थे।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी