गाजियाबाद दिल्ली-NCR का सबसे प्रदूषित शहर, हवा की गुणवत्ता गंभीर

मंगलवार, 22 दिसंबर 2020 (14:04 IST)
नोएडा। गाजियाबाद मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में सबसे प्रदूषित शहर रहा। यहां हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में आंकी गई जबकि दिल्ली की हवा अत्यंत खराब रही।
 
प्रदूषण सूचकांक ऐप ‘समीर’ के अनुसार, गाजियाबाद में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 440 दर्ज किया गया। एक्यूआई बुलंदशहर में 454, दिल्ली में 377, नोएडा में 424, बागपत में 390, ग्रेटर नोएडा में 410, हापुड़ में 218, फरीदाबाद में 383, गुरुग्राम में 363, आगरा में 340, बल्लभ गढ़ में 385 भिवानी में 325 और मेरठ में 455 रहा।
 
उल्लेखनीय है कि एक्यूआई शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘सामान्य’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘अत्यंत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है। (भाषा)
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी