भाषण का अनुवाद कर छा गई 11वीं की छात्रा, राहुल ने दिया गिफ्ट

गुरुवार, 5 दिसंबर 2019 (20:43 IST)
वायनाड। केरल के वायनाड जिले में 11वीं कक्षा की छात्रा गुरुवार को अपने स्कूल परिसर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के भाषण का मलयालम में शानदार अनुवाद कर चर्चा का केन्द्र बन गई। इतना ही नहीं राहुल गांधी ने भी गिफ्ट में उसे चॉकलेट दी। 
 
वायनाड के करुवराक्कुंडु के एक सरकारी उच्चतर माध्यमिक स्कूल की छात्रा फातिमा सफा राहुल गांधी का भाषण सुन रही थीं। इस दौरान गांधी ने छात्रों से पूछा कि क्या कोई अपनी इच्छा से उनके भाषण का अनुवाद करना चाहेगा। गांधी ने कहा, 'मैं जो कह रहा हूं, क्या यहां मौजूद कोई छात्र उसका अनुवाद करना चाहेगा?'
 
सफा के हाथ उठाते ही कांग्रेस नेता ने उसे तुरंत मंच पर आने के लिए कहा। वह बगैर हिचकिचाहट मंच पर पहुंच गई और बिना किसी दिक्कत के गांधी के भाषण का मलयालम में अनुवाद करने लगी।
 

The Spirit of Kerala in action! pic.twitter.com/wt6KCdRfK4

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 5, 2019
बाद में गांधी ने उसे धन्यवाद दिया और उसकी प्रशंसा करते हुए चॉकलेट भी दी। इससे गदगद सफा ने बाद में कहा कि उसने कभी नहीं सोचा था कि उसे यह मौका मिलेगा। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी