खबरों के अनुसार हर ट्रेन के अपग्रेडशन पर 50 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। रेलवे इनकी सुंदरता, स्वच्छता और मनोरंजन पर खर्चा करेगा। रेल मंत्रालय ने प्रीमियम ट्रेनों को रेनॉवेट करने के लिए 'स्वर्ण प्रोजेक्ट' शुरू किया है।
यात्रियों को ट्रेन में फिल्म, सीरियल, म्यूजिक समेत मनोरंजन के अन्य साधन भी उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके अलावा यात्री ट्रेन में वाई-फाई हॉटस्पॉट्स के द्वारा एचडी स्ट्रीमिंग का भी आनंद ले पाएंगे। ट्रेनों में सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था भी की गई है। कोच के अंदरूनी हिस्से को आकर्षक बनाने, शौचालय व्यवस्था में सुधार और कोचों की सफाई पर भी काफी ध्यान दिया गया है। ट्रेनों में आरपीएफ जवानों की पर्याप्त तैनाती के साथ सुरक्षा व्यवस्था रहेगी।