नई दिल्ली। केंद्र सरकार नौकरीपेशा वर्ग को एक बड़ी खुशखबरी देने जा रही है। केंद्र सरकार 'एक देश-एक चुनाव', 'एक देश-एक ग्रिड' के साथ-साथ अब संगठित क्षेत्र के श्रमिक वर्ग के हितों की सुरक्षा के लिए 'एक राष्ट्र, एक वेतन दिवस' लागू करने पर विचार कर रही है। यानी पूरे देश में सभी वेतनधारियों को एक ही तारीख को वेतन मिलेगा।