गूगल ने डेवलपरों के लिए आयोजित आई/ओ सम्मलेन में कहा कि यह उपयोगकर्ताओं के लिए मैप, असिस्टेंट और यू-ट्यूब में आकड़ों या जानकारियों के प्रबंधन को आसान बना देगा। कंपनी ने एक कंट्रोल फीचर पेश किया है, जो उपयोगकर्ताओं को लोकेशन, वेब एवं एप की गतिविधियों से जुड़ी जानकारियों को 3 महीने या 18 महीने तक सहेजकर रखने का विकल्प देता है।
गूगल जल्द ही उपयोगकर्ताओं को सीधे गूगल मैप्स में लोकेशन गतिविधि से संबंधित जानकारी की समीक्षा करने और हटाने (डिलीट) की सुविधा देगी। इसके अलावा वह मैप में इनकॉगनिटो मोड का निर्माण कर रहा है। गूगल इस महीने के आखिर तक सर्च, मैप, यूट्यूब, क्रोम, असिस्टेंट और गूगल न्यूज जैसे प्लेटफॉर्म में निजता और सुरक्षा सेटिंग्स के लिए वन-टैप सुविधा लाने पर काम रही है।