भिखारी खोजने पर Google पर सामने आ रही हैं पाक पीएम इमरान खान की तस्वीरें...

मंगलवार, 18 दिसंबर 2018 (15:37 IST)
इस्लामाबाद। सर्च इंजन Google पर भिखारी शब्द खोजने पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की तस्वीरें आ रही हैं। इसे लेकर पाकिस्तान Google के सीईओ सुंदर पिचाई को समन भेजने की तैयारी कर रहा है।
 
इस मामले को लेकर पाकिस्तान के पंजाब की विधानसभा ने पिचाई को समन भेजने का प्रस्ताव पेश किया है। प्रस्ताव में पिचाई से पूछा गया है कि Google पर भिखारी शब्द सर्च करने पर इमरान खान की फोटो सामने क्यों आती है। पाकिस्तान की पत्रकार नायला इनायत ने इसकी एक फोटो भी ट्‍विटर पर शेयर की है।
 
Resolution submitted in Punjab assembly to summon Google CEO and ask him to explain why search for 'bhikari' shows PM Imran Khan's photo. pic.twitter.com/PTlBP49G3l
— Naila Inayat (@nailainayat) 15 December 2018
यह हो सकता है कारण : पाकिस्तान इन दिनों आर्थिक संकट से गुजर रहा है। कर्ज लेने की कोशिश में इमरान खान ने कई देशों का दौरा भी किया है। इसे लेकर सोशल मीडिया पर पाकिस्तान और इमरान खान को लेकर कई तरह के मीम्स और बातें सामने आ रही हैं। हो सकता है लोगों ने इमरान खान की फोटो के साथ भिखारी शब्द का प्रयोग बार-बार किया हो और इस कारण इस शब्द को सर्च करने में उनकी फोटो सामने आ रही हो।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी