भारत ने पिछले सप्ताह एक आरएफआई (सूचना का अनुरोध) अथवा सौदे के लिए प्रारंभिक टेडर जारी कर 110 लड़ाकू विमान की खरीद प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है। करीब 5 साल पहले सरकार ने वायुसेना के लिए 126 मीडियम मल्टी रोल कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (एमएमआरसीए) की खरीद प्रक्रिया रद्द कर दी थी। उसके बाद यह पहली सबसे बडी खरीद प्रक्रिया होगी।
सैन्य विमान बनाने वाली बडी कंपनियां लॉकहीड मार्टिन, बोइंग (अमेरिका), साब (स्वीडेन) जैसी बडी कंपनियां इस सौदे में इच्छुक हो सकती हैं। एक अधिकारी ने बताया कि यह सौदा 15 अरब डॉलर की हो सकता है। मित्रा ने कहा कि यह खरीद सरकार की सामरिक साझेदारी मॉडल के अनुरूप होगी। (भाषा)