अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी है, अल्पसंख्यक संस्थान नहीं: केंद्र सरकार

सोमवार, 4 अप्रैल 2016 (15:47 IST)
केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के समक्ष कहा कि अलीगढ़ मुस्‍लिम यूनिवर्सिटी अल्‍पसंख्‍यक संस्‍थान नहीं है। सरकार ने अलीगढ़ मुस्‍लिम यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर के पद पर जमीररूद्दीन शाह की नियुक्‍ति को चुनौती देते हुए दायर याचिका पर सोमवार को सुनवाई के दौरान यह बात कही। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में केंद्र सरकार को तीन सप्‍ताह के भीतर अपना जवाब दायर करने को कहा है।
उल्‍लेखनीय है कि अलीगढ़ मुस्‍लिम यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर के पद पर रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल जमीरूद्दीन शाह की नियुक्‍ति की गई थी। 
 
इस नियुक्‍ति को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी। जिसमें कहा गया था कि शाह शिक्षा के क्षेत्र से नहीं जुड़े रहे हैं। ऐसे में उनको वाइस चांसलर नहीं बनाया जा सकता। 

वेबदुनिया पर पढ़ें