केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के समक्ष कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी अल्पसंख्यक संस्थान नहीं है। सरकार ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर के पद पर जमीररूद्दीन शाह की नियुक्ति को चुनौती देते हुए दायर याचिका पर सोमवार को सुनवाई के दौरान यह बात कही। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में केंद्र सरकार को तीन सप्ताह के भीतर अपना जवाब दायर करने को कहा है।