कानपुर के 9 हजार 929 कंटेनमेंट जोन : कानपुर पुलिस द्वारा गठित की गई कोरोना सेल के मुताविक अव तक जिले में 9 हजार 929 कंटेनमेंट जोन बनाए जा चुके हैं। इसे दो श्रेणियों, जिसमें माइक्रो और क्लस्टर में बांटा गया है। माइक्रो श्रेणी में वह केस हैं, जो सिर्फ 25 मीटर के दायरे में आते हैं, जिनकी संख्या वहुत कम है, लेकिन क्लस्टर श्रेणी में अतिसंवेदनशील क्षेत्र आते हैं, उनकी संख्या 612 तक पहुंच चुकी है। सबसे ज्यादा संक्रमित इलाकों में कल्याणपुर, नौवस्ता, वर्रा, चकेरी, कोतवाली, रायपुरवा, अनवरगंज समेत कई इलाके शामिल हैं।