जीएसटी से डरे व्यापारी, विरोध में भारत बंद...

शुक्रवार, 30 जून 2017 (12:43 IST)
नई दिल्ली। देश में आज रात से जीएसटी लागू हो जाएगा। नए टैक्स प्रावधानों की वजह से व्यापारियों में दहशत का माहौल है। इसकेक विरोध में व्यापारियों के भारत बंद का शुक्रवार को देश के कई हिस्सों में व्यापक असर दिखाई दे रहा है।
 
मोदी सरकार द्वारा जीएसटी के प्रस्तावित प्रारूप के खिलाफ देश के सभी शहरों में सराफा, बर्तन बाजार, कपड़ा मार्केट जैसे बड़े बाजार बंद दिखाई दे रहे हैं। बंद की वजह से मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ़ जैसे भाजपा शासित राज्यों में भी दुकाने नहीं खुली। व्यापारियों का कहना है कि जीएसटी की वजह से उनका काफी नुकसान होगा। 

जीएसटी में कथित विसंगतियों को दूर करने की मांग को लेकर व्यापारिक संगठनों के आहवान पर भारत बंद का राजस्थान में बंद का आज मिलाजुला असर दिखा। राजस्थान व्यापार महासंघ समेत अन्य कई व्यापारी संगठनों की अपील पर जयपुर, उदयपुर, अजमेर, अलवर, जोधपुर में व्यापारियों ने दुकानें बंद रखीं। व्यापारिक संगठनों ने राजस्थान बंद के सफल होने का दावा किया है लेकिन जयपुर समेत प्रदेश में कई स्थानों पर बहुत से व्यावसायिक प्रतिष्ठान आम दिनों की तरह खुले थे।
 
 
मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के प्रमुख बाजार और हजारों कारोबारी संस्थान आज बंद रहे। इससे करोड़ों रुपए का दैनिक व्यवसाय ठप हो गया। बाजार सूत्रों ने बताया कि एक दिवसीय बंद का राजबाड़ा क्षेत्र के विभिन्न बाजारों, सियागंज के किराना बाजार, संयोगितागंज की अनाज मंडी और सराफा बाजार समेत प्रमुख कारोबारी केंद्रों पर खासा असर देखा गया।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें