प्रणब और मोदी के संबोधन से होगी जीएसटी की शुरुआत

मंगलवार, 20 जून 2017 (14:07 IST)
नई दिल्ली। ऐतिहासिक वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को लांच करने के लिए आयोजित समारोह को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे।
 
जीएसटी 1 जुलाई से लागू किया जाना है। वित्तमंत्री अरुण जेटली ने मंगलवार को यहां बताया कि संसद के केंद्रीय कक्ष में 30 जून की आधी रात को समारोह का आयोजन होगा। इसमें मुखर्जी और मोदी के अलावा उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी तथा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह और एचडी देवगौड़ा भी हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति समारोह को संबोधित करेंगे।
 
जेटली ने कहा कि सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों, जीएसटी परिषद और अधिकार प्राप्त समिति के सदस्यों तथा सभी सांसदों को आमंत्रण भेजा गया है। इनके अलावा जीएसटी परिषद और जीएसटी को मूर्त रूप देने में सहयोग करने वाले सभी लोगों को आमंत्रित किया गया है।
 
उन्होंने बताया कि केरल और जम्मू-कश्मीर के अलावा सभी राज्यों ने जीएसटी से जुड़े (राज्य जीएसटी) विधेयक को मंजूरी प्रदान कर दी है। केरल विधानसभा द्वारा इसी सप्ताह इसे पारित किए जाने की उम्मीद है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें