GST से बचने के आसान उपाय...

इस समय हर कोई जीएसटी को लेकर परेशान है। कोई इसे भविष्य के लिए फायदेमंद बता रहा है तो किसी को अपने व्यापार-धंधे की फ्रिक पड़ी है। सबसे  ज्यादा परेशान टैक्स भरने और देने वाला आम आदमी है क्योंकि किसी भी टैक्स की मार तो उसे ही भुगतना है। 

इस समय जहां सरकार हर जगह जीएसटी  से जुडे सवालों का जवाब दे रही है वहीं सोशल मीडिया पर भी GST से बचने के कई फनी उपाय सुझाए जा रहे हैं जो पढ़ने में काफी मजेदार हैं। यदि इन  उपायों को सही में लागू किए जाए तो बचत भी संभव है। तो आइए, जानते हैं ऐसे ही कुछ मजेदार उपाय...
 
 
 
 




अब समझ में आया कि मोदीजी ने जीएसटी इसलिए ही लागू की है। आप घर का सुपाच्य भोजन लें, बाहर के पानी से होने वाले इंस्फेक्शन से बचो। आपकी रिश्तेदारी प्रगाढ़ हो एक दूसरे का मूल्य समझ मे आएं, तो देखा इसमें आपका फायदा ही है, कोई नुकसान नहीं। (साभार : व्हाट्‍सऐप)

वेबदुनिया पर पढ़ें