नई दिल्ली। भारत का चुनाव आयोग बुधवार को गुजरात विधानसभा की चुनावों की तारीखों का ऐलान करेगा। खबरों के मुताबिक गुजरात चुनाव दो चरणों होंगे।
गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों को लेकर कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर केंद्र सरकार के साथ साजिश का आरोप लगाया था। कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा था कि चुनाव आयोग तारीखें ऐलान नहीं कर रहा, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात के लिए योजनाओं का ऐलान कर रहे हैं।
गुजरात चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं। पल-पल राजनीतिक समीकरण बदल रहे हैं। भाजपा और कांग्रेस भी गुजरात में खासा जोर लगा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी गुजरात में 4-5 सभाएं कर चुके हैं और गुजरात के लिए कई योजनाओं की घोषणा कर चुके हैं। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी गुजरात के दौरे पर हैं। आगामी चुनावों में समाजवादी पार्टी भी गुजरात में अपने उम्मीदवार खड़े कर इन दलों के लिए चुनौती बनेगी।