Terror module busted : गुजरात एटीएस द्वारा एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए 4 संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया है। एटीएस की गिरफ्त में आए लोगों का संबंध अलकायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट (AQIS) से बताया जा रहा है। गिरफ्तार किए गए आतंकियों की पहचान सैफुल्लाह कुरैशी, मोहम्मद फरदीन, मोहम्मद कैफ और जीशान अली के रूप में हुई है। मेरठ के रहने वाले जीशान के पिता आसिफ ने मीडिया को बताया कि उनके बेटे का चाल-चलन बिगड़ गया था, जिसके चलते वह एक साल पहले ही अपने घर से उसे बेदखल कर चुके हैं।
गिरफ्तार किए गए आतंकियों की पहचान सैफुल्लाह कुरैशी, मोहम्मद फरदीन, मोहम्मद कैफ और जीशान अली के रूप में हुई है। इनमें जीशान अली मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले का रहने वाला है, वर्तमान में वह नोएडा में रहकर सेक्टर 63 की एक फैक्टरी में काम करता था। एक माह पहले ही मोबाइल की दुकान पर काम करने के लिए आया था। हालांकि जीशान का परिवार मेरठ के किठौर विधानसभा क्षेत्र के ललियाना गांव का रहने वाला है।
एक बार उसने अपने अपहरण की झूठी कहानी रचकर 10 लाख की फिरौती इंस्टाग्राम पर मांगी थी, जिससे हम काफी परेशान हो गए थे। उन्होंने यह भी कहा कि बीते एक साल से उनका बेटे से कोई संपर्क नहीं हुआ है और वह अगर दोषी पाया जाता है, तो उसे सजा मिलनी चाहिए।
देश के गद्दार को माफ नहीं सजा होनी चाहिए
जीशान के पिता ने बताया कि उसने कक्षा 6 से लेकर 12 तक की पढ़ाई सरधना के नवोदय विद्यालय से की थी, इसी दौरान वह गलत संगत में आ गया। वह पढ़ाई के बाद नोएडा में रहने लगा। जीशान के पिता ने यह भी बताया कि बुधवार शाम को गुजरात एटीएस की एक टीम उनके गांव पहुंची थी और उनसे विस्तृत पूछताछ की गई।