भाजपा को एक और झटका, निखिल सवानी ने 15 दिन में छोड़ी पार्टी

सोमवार, 23 अक्टूबर 2017 (10:14 IST)
अहमदाबाद। भारतीय जनता पार्टी को गुजरात चुनाव से पहले एक और झटका लगा है। 15 दिन पहले ही भाजपा में शामिल होने वाले पाटीदार नेता निखिल सवानी ने इस्तीफा दे दिया। सोमवार को उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि हार्दिक और मेरे बीच में मतभेद हो सकते हैं लेकिन मनभेद नहीं। मैंने पाटीदार समाज के हित में काम किया, पाटीदार समाज के हित के लिए ही भाजपा के साथ जुड़ा था। लेकिन अब मुझे दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि भाजपा पाटीदार समाज के साथ वोट बैंक की राजनीति कर रही है, पाटीदारों को खरीदने की कोशिश कर रही है। मैं भाजपा से इस्तीफा दे रहा हूं।

ALSO READ: मुझे भाजपा ने 1 करोड़ का ऑफर दिया, हार्दिक पटेल के सहयोगी का दावा
 
पाटीदार नेता निखिल सवानी ने कहा कि भाजपा खरीद-फरोख्त कर रही है, पाटीदारों को खरीदने में जुटी है। खरीदने के लिए करोड़ों रुपए बांटे जा रहे हैं। सरकार ने जो चार मुद्दों पर निर्णय लिया था, उस आधार पर भाजपा में शामिल हुआ था, लेकिन अब उन मुद्दों पर काम नहीं हो रहा है।
 
नरेंद्र पटेल एक छोटे परिवार से आते हैं, फिर भी उन्होंने 1 करोड़ रुपए ठुकरा कर समाज का साथ दिया, उसके लिए उन्हें बधाई। हार्दिक पटेल जो आंदोलन कर रहा है वो बिल्कुल सही है। उन्होंने कहा कि भाजपा पाटीदार समाज को बेवकूफ बना रही है। जो भी पार्टी पाटीदारों का साथ देगी मैं उसी के साथ जाऊंगा।
 
अगर कांग्रेस में जाना होता तो मैं भाजपा में नहीं जाता। भाजपा से इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मिलने का समय मांगूगा। कोशिश करेंगे कि हार्दिक पटेल के साथ राहुल गांधी के साथ मिले। उन्होंने कहा कि मुझे भाजपा में शामिल होने के लिए कोई पैसा नहीं मिला, अगर पैसा लेना होता तो मैं डेढ़ साल पहले ही भाजपा में शामिल हो जाता।
 
गौरतलब है कि इससे पहले नरेंद्र पटेल रविवार शाम 7 बजे ही भाजपा में शामिल हुए थे और रात में 11 बजे उन्होंने मीडिया को बताया कि भाजपा ने उन्हें पार्टी में शामिल होने के लिए एक करोड़ रुपए का पेशकश की है। नरेंद्र पटेल के मुताबिक उन्हें 10 लाख रुपए एडवांस के तौर पर दिए गए और बाकी के 90 लाख रुपए सोमवार को मिलने वाले थे। (एजेंसी)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी